/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND WATER CRISIS: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में गर्मियों के मौसम में पानी की आपूर्ति को लेकर अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने उन सभी इलाकों में, जहां पानी की कमी है, उचित जल प्रबंधन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में पारंपरिक जलस्रोतों को पुनर्जीवित किया जाए ताकि स्थानीय लोगों को समय पर और पर्याप्त पानी मिल सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि टोल फ्री नंबर पर यदि किसी क्षेत्र से पानी से जुड़ी कोई शिकायत आती है तो उसका समाधान 24 घंटे के भीतर किया जाए।
मुख्यमंत्री ने हर विकासखंड में मोबाइल वॉटर टेस्टिंग लैब स्थापित करने का आदेश दिया, जिससे पानी की गुणवत्ता की जांच आसानी से की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि दूर-दराज के क्षेत्रों में सौर ऊर्जा से चलने वाले पंपों के माध्यम से जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इससे न केवल बिजली की बचत होगी, बल्कि दूरस्थ गांवों को भी बिना किसी परेशानी के शुद्ध पानी मिल पाएगा। मुख्यमंत्री ने ग्राम स्तर पर जल समितियां गठित करने की बात कही, जो गांवों में जल संरक्षण और उसके सही उपयोग के लिए जिम्मेदार होंगी।
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई, यूपी बॉर्डर से 4 कुंतल 34 किलो गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.