/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
MEHUL CHOKSI: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से जुड़े करीब 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले में फरार चल रहे हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है। सीबीआई सूत्रों ने पुष्टि की है कि 65 वर्षीय चोकसी को शनिवार को बेल्जियम पुलिस ने पकड़ा और फिलहाल वह वहीं की जेल में है। गिरफ्तारी भारत के अनुरोध पर की गई, जिसमें मुंबई की एक अदालत द्वारा 23 मई 2018 और 15 जून 2021 को जारी गैर-जमानती वारंटों का हवाला दिया गया। चोकसी अब कानूनी लड़ाई की तैयारी में है और उसके वकील जमानत की अर्जी देने के साथ-साथ भारत प्रत्यर्पण को रोकने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।
मेहुल चोकसी और उसका भतीजा नीरव मोदी 2018 में सामने आए इस घोटाले में वांछित हैं। नीरव मोदी फिलहाल लंदन में है और भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया का सामना कर रहा है। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दोनों ही इन दोनों के खिलाफ जांच कर रही हैं। आरोप है कि इन्होंने मुंबई के ब्रैडी हाउस ब्रांच के कुछ बैंक अधिकारियों को रिश्वत देकर फर्जी तरीके से लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LoUs) और विदेशी क्रेडिट लेटर (FLCs) हासिल किए, जिससे PNB को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। अब भारत सरकार चोकसी को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन यह कानूनी लड़ाई लंबी और जटिल हो सकती है।
चोकसी ने 2 जनवरी 2018 को भारत से भागकर पहले अमेरिका और फिर एंटीगुआ का रुख किया, जहां उसने 2017 में नागरिकता हासिल की थी। 2021 में वह अचानक एंटीगुआ से गायब हो गया और डोमिनिका में पकड़ा गया। उस समय कहा गया कि वह क्यूबा भागने की कोशिश कर रहा था, जबकि उसके वकीलों ने दावा किया कि उसे एंटीगुआ से अगवा किया गया था। भारत ने उसे वापस लाने की कोशिश की थी, लेकिन डोमिनिका ने उसे एंटीगुआ भेज दिया।
मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत लाया गया, 18 दिन की NIA कस्टडी में भेजा गया
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.