/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सूरत में जहरीला पानी पीने से 118 कर्मचारी बीमार, दो की हालत गंभीर

SURAT POISON CASE: गुजरात के सूरत शहर के कपोदरा इलाके में बुधवार, 9 अप्रैल 2025 को एक डायमंड फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। ‘अनुभ जेम्स’ नाम की इस फैक्ट्री के 118 कर्मचारी वाटर कूलर से पानी पीने के बाद अचानक बीमार पड़ गए। फैक्ट्री मिलेनियम कॉम्प्लेक्स, हिराबाग के पास स्थित है, जहां कुल 150 से अधिक लोग हीरों की कटिंग और पॉलिशिंग का काम करते हैं। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय जब कर्मचारियों ने वाटर कूलर से पानी पिया, तो कई लोगों को उल्टी, चक्कर और सांस लेने में परेशानी होने लगी।

SURAT POISON CASE
SURAT POISON CASE

SURAT POISON CASE: जहरीले कीटनाशक का खुला और एक बंद पैकेट मिला 

लोगों का कहना है कि उन्हें पानी में अजीब गंध भी महसूस हुई। फैक्ट्री प्रबंधन ने तुरंत जांच की और वाटर कूलर के पास सेल्फोस नामक एक जहरीले कीटनाशक का खुला और एक बंद पैकेट पाया गया। प्रारंभिक जांच में यही आशंका जताई जा रही है कि कूलर में जानबूझकर सेल्फोस मिलाया गया था, जिससे यह गंभीर घटना हुई। बीमार कर्मचारियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से 104 को किरण अस्पताल और 14 को डायमंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो कर्मचारियों, जयदीप बारिया और रवि प्रजापति की हालत गंभीर है, जिन्हें आईसीयू में रखा गया है। अन्य सभी की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।

SURAT POISON CASE
सांकेतिक चित्र

सूरत पुलिस ने इस घटना को अत्यंत गंभीर मानते हुए हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। इस मामले में कपोदरा पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं, जो फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही हैं। साथ ही सेल्फोस पैकेट के पैकेजिंग नंबर से इसके खरीदार और सप्लाई चैन की भी जानकारी जुटाई जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस घटना पर दुख जताते हुए सभी पीड़ित कर्मचारियों के जल्द ठीक होने की कामना की है।(SURAT POISON CASE)

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND WATER HELPLINE
UTTARAKHAND WATER HELPLINE

गर्मियों में पानी की समस्या से राहत के लिए उत्तराखंड में हर जिले में होंगे नियंत्रण कक्ष, ऐसे कर सकेंगे संपर्क

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.