/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DRDO RECRUITMENT 2025: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के गैस टरबाइन अनुसंधान संस्थान (GTRE), बेंगलुरु ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण योजना (NATS) की आधिकारिक वेबसाइट nats.education.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 9 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 8 मई 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 150 पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के अंतर्गत शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की पहली सूची 23 मई 2025 को जारी की जाएगी।
भर्ती प्रक्रिया में ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी (इंजीनियरिंग) के लिए 75 पद, ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी (नॉन-इंजीनियरिंग) के लिए 30 पद, डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनी के लिए 20 पद और आईटीआई अप्रेंटिस ट्रेनी के लिए 25 पद शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए चयन उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा। दस्तावेजों का सत्यापन सफलतापूर्वक होने के बाद ही चयन को अंतिम रूप दिया जाएगा।
अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। इस भर्ती के अंतर्गत चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को 12 महीनों की अवधि के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण अनुबंध के आधार पर होगा, जो चयन के बाद तय तिथि से शुरू किया जाएगा। सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले DRDO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी जरूरी दस्तावेजों को सही तरीके से संलग्न करें।
जो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते, वे ऑफलाइन आवेदन भी भेज सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म भरकर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा। इसके अलावा उम्मीदवार चाहें तो अपने दस्तावेजों की स्कैन कॉपी ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं। डाक द्वारा आवेदन भेजने का पता है – निदेशक, गैस टरबाइन अनुसंधान संस्थान, DRDO, रक्षा मंत्रालय, पोस्ट बॉक्स नंबर 9302, सीवी रमन नगर, बेंगलुरु – 560093। वहीं, ईमेल भेजने का पता है – hrd.gtre@gov.in।
उत्तराखंड में समूह ‘ग’ के इतने पदों पर होगी बम्पर भर्ती, 15 अप्रैल से आवेदन के लिए हो जाइए तैयार
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.