/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

गर्मियों में पानी की समस्या से राहत के लिए उत्तराखंड में हर जिले में होंगे नियंत्रण कक्ष, ऐसे कर सकेंगे संपर्क

UTTARAKHAND WATER HELPLINE: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गर्मियों के दौरान राज्य के किसी भी नागरिक को पेयजल की समस्या न हो, इसके लिए सरकार ने बड़े पैमाने पर तैयारी शुरू कर दी है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव शैलेश बगौली ने जानकारी दी है कि राज्यभर में नियंत्रण कक्षों की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है ताकि लोगों को समय पर सहायता मिल सके और पानी से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान हो।

UTTARAKHAND WATER HELPLINE
UTTARAKHAND WATER HELPLINE

बता दें कि राज्य स्तरीय शिकायत निवारण के लिए पहले से ही दो टोल फ्री नंबर 1800-180-4100 और 1916 चालू हैं। इन नंबरों पर उपभोक्ता अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा, गर्मियों में पानी की आपूर्ति में किसी भी तरह की बाधा न हो, इसके लिए सभी 13 जिलों में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। इन नियंत्रण कक्षों में अधिशासी अभियंता स्तर से प्राप्त शिकायतों की नियमित निगरानी की जा रही है और त्वरित समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं।(UTTARAKHAND WATER HELPLINE)

UTTARAKHAND WATER HELPLINE
UTTARAKHAND WATER HELPLINE

राज्य के सभी 13 जिलों में UTTARAKHAND WATER HELPLINE

  • देहरादून जिले में सतेन्द्र कुमार गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है और उनका संपर्क नंबर 0135-2676260 है।
  • टिहरी जिले में प्रशांत भारद्वाज को प्रभारी बनाया गया है जिनसे 01376-232154 पर संपर्क किया जा सकता है।
  • उत्तरकाशी के प्रभारी एल.सी. रमोला हैं, जिनका नंबर 01374-222206 है।
  • हरिद्वार जिले में विपिन कुमार को यह जिम्मेदारी दी गई है, जिनसे 01334-226360 या 262099 पर संपर्क किया जा सकता है।
  • पौड़ी जिले के लिए शिव कुमार राय को नियुक्त किया गया है और उनका संपर्क नंबर 01368-222015 है।
  • चमोली में यह जिम्मेदारी सुशील सैनी को दी गई है और उनसे 01372-252341 पर संपर्क किया जा सकता है।
  • रुद्रप्रयाग जिले में अयनीश एम. पिल्लई को प्रभारी बनाया गया है और उनका संपर्क नंबर 01364-233226 है।
  • नैनीताल जिले में रविशंकर लोशाली को कन्ट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है, जिनसे 05946-220776 पर संपर्क किया जा सकता है।
  • उधमसिंह नगर जिले में तरुण शर्मा को यह जिम्मेदारी दी गई है, उनका संपर्क नंबर 05944-243711 है।
  • अल्मोड़ा जिले में नीरज तिवारी को कन्ट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है और उनसे 05962-234049 पर बात की जा सकती है।
  • बागेश्वर जिले के प्रभारी चन्दन सिंह देवरी हैं, जिनका संपर्क नंबर 05963-222038 है।
  • पिथौरागढ़ में सुरेश चंद जोशी को यह जिम्मेदारी दी गई है, जिनसे 05964-225237 पर संपर्क किया जा सकता है।
  • चंपावत जिले में बिलाल यूनुस को नियंत्रण कक्ष प्रभारी बनाया गया है और उनका नंबर 05965-230485 है।

ये भी पढिए-

DRDO RECRUITMENT 2025
DRDO RECRUITMENT 2025

DRDO में अप्रेंटिस के इतने पदों पर निकली भर्ती, ये है योग्यता से लेकर चयन प्रक्रिया तक की पूरी जानकारी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.