/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UKSSSC RECRUITMENT 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य के विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ की सीधी भर्ती के तहत स्नातक स्तर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आयोग ने यह जानकारी आज यानि 9 अप्रैल 2025 को साझा की है। आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 15 मई 2025 तक अपना आवेदन पत्र भर सकेंगे। ये भर्ती 416 पदों पर हो रही है। आवेदन भरने के बाद यदि किसी अभ्यर्थी को अपने फॉर्म में संशोधन करना है, तो उसके लिए 18 मई से 20 मई 2025 तक का समय दिया गया है।
इस भर्ती के अंतर्गत लिखित परीक्षा की अनंतिम तिथि 27 जुलाई 2025 तय की गई है, जो आयोग की ओर से बाद में सुनिश्चित की जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी, और आवेदन सिर्फ उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। भर्ती से संबंधित सभी जरूरी सूचनाएं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे वेबसाइट पर समय-समय पर नजर बनाए रखें और अधिसूचना को ध्यान से पढ़कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
चौथी खेलो मास्टर्स नेशनल चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम रवाना, सीएम धामी ने किया रवाना
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.