/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

बर्थडे पर अल्लु अर्जुन ने दिया फैंस को दिया खास तोहफा, एटली के साथ नई फिल्म अनाउंस

ALLU ARJUN ATLEE: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने 43वें जन्मदिन पर फैंस को एक खास तोहफा देते हुए अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है, जिसे ब्लॉकबस्टर निर्देशक एटली निर्देशित करेंगे। इस मेगा प्रोजेक्ट को लेकर काफी समय से चर्चा थी और अब आधिकारिक रूप से 8 अप्रैल को इसका ऐलान कर दिया गया है। फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स के बैनर तले किया जाएगा और इसका अनुमानित बजट 800 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस तरह यह फिल्म भारतीय सिनेमा की दूसरी सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही है।

ALLU ARJUN ATLEE
ALLU ARJUN ATLEE

ALLU ARJUN ATLEE की नई फिल्म

फिल्म की घोषणा के साथ एक विशेष वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें अल्लू अर्जुन और एटली की इस नई फिल्म की तैयारी की झलक देखने को मिलती है। वीडियो की शुरुआत अल्लू अर्जुन और एटली के निर्माता से मुलाकात से होती है, जिसके बाद दोनों लॉस एंजेलिस जाते नजर आते हैं जहां वे फिल्म के वीएफएक्स और तकनीकी पहलुओं पर काम करते दिखाई देते हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि फिल्म को एक इंटरनेशनल लेवल पर तैयार किया जा रहा है और इसके लिए लोला वीएफएक्स समेत कई अंतरराष्ट्रीय स्टूडियोज़ से साझेदारी की गई है।

ALLU ARJUN ATLEE
ALLU ARJUN ATLEE

टेक्निकल टीम के सदस्य यह कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने फिल्म की कहानी पढ़ी है और वह बेहद प्रभावशाली है। साथ ही अल्लू अर्जुन को उन्नत मूर्तिकला तकनीक के तहत 360-डिग्री 3डी स्कैनिंग कराते हुए भी दिखाया गया है, जिससे यह संकेत मिलते हैं कि फिल्म में ग्राफिक्स और तकनीक का जबरदस्त इस्तेमाल किया जाएगा। इस फिल्म को अभी ‘AA22 x A6’ के नाम से प्रस्तुत किया गया है क्योंकि यह अल्लू अर्जुन की 22वीं और एटली की 6वीं फिल्म है।

ALLU ARJUN ATLEE
ALLU ARJUN ATLEE

अल्लू अर्जुन ने फिल्म की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मास के साथ मैजिक और कल्पना से परे एक दुनिया! #AA22। सन पिक्चर्स के बेजोड़ समर्थन और एटली के साथ मिलकर कुछ शानदार करने जा रहा हूं।” फैंस के लिए यह खबर किसी त्योहार से कम नहीं रही क्योंकि लंबे समय से इस प्रोजेक्ट की चर्चा थी, लेकिन अब इसे आधिकारिक रूप मिल चुका है। फिल्म की स्टारकास्ट की बाकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़िए-

KUNAL KAMRA CONTROVERSY

कुणाल कामरा का नाम BookMyShow ने आर्टिस्ट लिस्ट से हटाया, इसलिए हुई ये कार्रवाई

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.