/ Apr 01, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

स्वघोषित पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद, रेप केस में मोहाली कोर्ट ने सुनाई

BAJINDER SINGH: पंजाब के मोहाली जिला अदालत ने दुष्कर्म के मामले में दोषी पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट के इस फैसले के बाद वह अदालत में हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगने लगा। उसने अपनी पत्नी की बीमारी और छोटे बच्चों का हवाला देते हुए सजा में राहत देने की अपील की, लेकिन अदालत ने उसकी सभी दलीलों को खारिज कर दिया और साफ कहा कि उसे अपनी अंतिम सांस तक जेल में रहना होगा।  इससे पहले 28 मार्च को अदालत ने उसे दोषी करार दिया था, जिसके बाद उसे पटियाला जेल भेज दिया गया था।

BAJINDER SINGH
BAJINDER SINGH

बजिंदर सिंह पर थे ये आरोप?

2018 में जीरकपुर की एक महिला ने आरोप लगाया था कि बजिंदर सिंह ने उसे विदेश भेजने का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। महिला ने अदालत में बयान दिया कि जब उसने दुष्कर्म का विरोध किया, तो बजिंदर उसे सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने की धमकी देता था। इसके अलावा फरवरी 2025 में कपूरथला की एक 22 वर्षीय युवती ने भी उसके खिलाफ यौन उत्पीड़न और पीछा करने का मामला दर्ज कराया। कपूरथला पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 354A, 354D और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की थी।

BAJINDER SINGH
BAJINDER SINGH

कौन है BAJINDER SINGH? 

बजिंदर सिंह अपने चमत्कारी इलाज और प्रार्थना सभाओं के लिए मशहूर था, उसका जन्म हरियाणा के यमुनानगर में हुआ था। उसका परिवार हिंदू जाट था, लेकिन जेल में ईसाई धर्म अपनाने के बाद पादरी के रूप में काम करना शुरू किया। 2016 में, ‘चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम’ नाम से अपना चर्च खोला और दावा किया कि वह अपनी प्रार्थनाओं से लोगों को ठीक कर सकता हैं और उनकी इच्छाएं पूरी कर सकता है। इसके बाद वह सोशल मीडिया में मशहूर हो गया।

BAJINDER SINGH
BAJINDER SINGH

‘मेरा यशु यशु’ गाने वाला बजिंदर सिंह

बजिंदर सिंह खुद को ‘प्रोफेट’ (भविष्यवक्ता) बताता है और उनके पास चमत्कारी शक्तियां होने का दावा करता है। पादरी के यूट्यूब और सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। यूट्यूब चैनल पर 3.74 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल पर ‘चमत्कारों’ से जुड़े वीडियो पोस्ट करता था, जिनमें वो एचआईवी, बहरापन और अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज करने का दावा करता था । इन वीडियो में उनका ‘मेरा यशु यशु’ गाने का प्रदर्शन सबसे ज्यादा मशहूर हुआ, जिसे लोगों ने बड़े पैमाने पर देखा और शेयर किया। इस कारण उनका नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ये भी पढिए-

VIRAT KOHLI
VIRAT KOHLI

बातों बातों में विराट कोहली ने छेड़ दी रिटायरमेंट की चर्चा, दे दी ये बड़ी हिंट

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.