/ Mar 20, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND FARMERS INCOME: उत्तराखंड सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और राज्य में कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए नई योजनाओं पर जोर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में कृषि, उद्यान और सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि पारंपरिक खेती के साथ आधुनिक तकनीकों को जोड़ा जाए, जिससे किसानों को अधिक लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के उन किसानों को प्रोत्साहित किया जाए जो अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। सरकार का उद्देश्य है कि किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, जैविक खेती और नवाचारों से जोड़ा जाए, ताकि उत्पादन बढ़े और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में क्लस्टर आधारित खेती को बढ़ावा दिया जाए, जिससे सामूहिक रूप से किसानों को फायदा हो। इसके अलावा, मिलेट (श्री अन्न) की खेती को अधिक प्रोत्साहित करने के लिए विशेष योजनाएं लागू की जाएंगी। उत्तराखंड के किसानों को पॉलीहाउस निर्माण में सहायता देने और एरोमा मिशन, एप्पल मिशन, कीवी मिशन को और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया गया है। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को सहकारी समितियों से जोड़कर उनकी आय में वृद्धि की जाए।
बैठक में जानकारी दी गई कि किसानों को सुविधाजनक और पारदर्शी भुगतान देने के लिए ई-रूपी व्यवस्था शुरू की जाएगी। यह सुविधा अप्रैल के पहले सप्ताह में लागू होगी, जिससे किसानों को त्वरित और सुरक्षित भुगतान मिल सकेगा। डिजिटल भुगतान प्रणाली के जरिए उत्तराखंड का कृषि क्षेत्र आधुनिक बदलाव की ओर अग्रसर होगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में कृषि मंत्री गणेश जोशी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, एस.एन. पाण्डेय, विनय शंकर पाण्डेय, रणवीर सिंह चौहान, अपर सचिव सोनिका, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीपीपीजीजी मनोज पंत सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, 30 अप्रैल से होगी यात्रा शुरू
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.