/ Mar 11, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CM DHAMI ON CLIMATE CHANGE: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित वाडिया इंस्टीट्यूट में आयोजित एक संगोष्ठी में हिस्सा लिया, जिसमें जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़ी चुनौतियों और समाधान पर चर्चा हुई। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पर्यावरणविदों और वैज्ञानिकों के विचार सुने और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को साझा किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत इस वर्ष “ग्रीन और क्लीन चारधाम यात्रा” का संदेश दिया गया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे यात्रा के दौरान पर्यावरणीय संतुलन और पवित्रता बनाए रखें।
मुख्यमंत्री ने देवभूमि उत्तराखंड के नागरिकों से भी अपील की कि यदि कहीं भी जंगलों में आग लगती है तो तुरंत वन विभाग और प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने कहा कि समय पर जानकारी मिलने से आग पर काबू पाया जा सकता है और जंगलों को सुरक्षित रखा जा सकता है। सीएम धामी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें सभी नागरिकों को अपनी भूमिका निभानी होगी। सामूहिक प्रयासों से ही उत्तराखंड को स्वच्छ, हरित और जलवायु के अनुकूल बनाया जा सकता है।
उत्तराखंड में आज से चार शहरों के बीच हवाई सेवा शुरू, सीएम धामी ने किया वर्चुअल शुभारंभ
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.