/ Mar 07, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

रणवीर अल्लाहबादिया-अपूर्वा मखीजा ने महिला आयोग से लिखित माफी मांगी

RANVEER ALLAHBADIA और अपूर्वा मुखीजा ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो पर की गई अपनी आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) से लिखित में माफी मांग ली है। आज यानि शुक्रवार को महिला आयोग की पीसी में आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा कि ऑनलाइन शो पर की गई टिप्पणियां बिल्कुल अस्वीकार्य हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आयोग अनुचित भाषा के इस्तेमाल को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा। विजया रहाटकर ने बताया कि आयोग के सामने पेश होकर रणवीर अलाहबादिया, अपूर्वा मुखीजा, सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी ने अपनी टिप्पणी पर गहरा खेद व्यक्त किया और लिखित माफी भी दी।

RANVEER ALLAHBADIA
RANVEER ALLAHBADIA

RANVEER ALLAHBADIA के साथ कई लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई

बता दें कि यह मामला तब बढ़ा जब कॉमेडियन समय रैना के इस शो पर रणवीर अलाहबादिया ने माता-पिता के संबंधों पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया। इस विवादित टिप्पणी के चलते कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हुई, और बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। हालांकि शीर्ष अदालत ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी, लेकिन रणवीर को वहां भी फटकार झेलनी पड़ी। इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले का संज्ञान लिया और शो में शामिल लोगों को नोटिस जारी किया। गुरुवार को रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मुखीजा, शो के निर्माता सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी आयोग के सामने पेश हुए, जहां उनसे घंटों पूछताछ की गई।

RANVEER ALLAHBADIA
RANVEER ALLAHBADIA

रणवीर अलाहबादिया ने आयोग को आश्वासन दिया कि भविष्य में वह अपनी भाषा को लेकर अधिक सतर्क रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह उनकी पहली और आखिरी गलती थी और अब वे महिलाओं के प्रति सम्मानपूर्वक बात करेंगे। अपूर्वा मुखीजा ने भी अपनी टिप्पणी पर अफसोस जताया और आगे से इस तरह की गलती न करने का वादा किया। समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में  रणवीर इलाहाबादिया बतौर जज इस शो में आए थे और उनकी विवादित टिप्पणी का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी आलोचना शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस में भी शिकायतें दर्ज की गईं और मामला कोर्ट तक जा पहुंचा।

ये भी पढिए-

RANVEER ALLAHBADIA

रणवीर अलाहबादिया, अपूर्व मखीजा और समय रैना के खिलाफ शिकायत, रणवीर अलाहबादिया ने मांगी माफी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.