/ Mar 07, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CHAMOLI BRO BRIDGE COLLAPSE: उत्तराखंड के चमोली जिले में एक बार फिर पुल टूटने की घटना सामने आई है। मलारी हाईवे के पास पहाड़ी से गिरी चट्टान के कारण सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) का 52 फीट लंबा पुल टूट गया, जिससे सीमावर्ती इलाकों में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। भाप कुंड के पास पांगती नाले पर बना यह पुल स्थानीय निवासियों और सेना के लिए अहम था। पुल के टूटने से क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीआरओ के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मौके पर पहुंचकर वैली ब्रिज का निर्माण किया जाएगा, ताकि आवागमन सुचारु रूप से शुरू हो सके।
इससे पहले चमोली के गोविंद घाट में बीते बुधवार को भूस्खलन के कारण एक अन्य पुल टूट गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस पुल के टूटने से आसपास के गांवों का बाजार से संपर्क कट गया, जिससे स्थानीय निवासियों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए परेशानी हो रही है। लगातार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में चिंता बढ़ गई है। प्रशासन और बीआरओ की टीमें हालात को सामान्य करने में जुटी हुई हैं, लेकिन बार-बार हो रही इन घटनाओं से लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
चमोली में भारी भूस्खलन से हेमकुंड साहिब जाने वाला पुल ध्वस्त, आवाजाही पूरी तरह ठप
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.