/ Mar 04, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा, सरपंच हत्या मामले में बढ़ा राजनीतिक तनाव

DHANANJAY MUNDE: महाराष्ट्र के बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में राजनीतिक हलचल मची हुई है। इस हत्या के मामले में उनके करीबी का नाम सामने आने के बाद NCP (अजित पवार गुट) के विधायक और मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंडे से इस्तीफा मांगा था, जिसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया। धनंजय मुंडे महाराष्ट्र सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री थे। उनका नाम सीधे तौर पर इस हत्याकांड में नहीं आया, लेकिन उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को इस हत्या का मास्टरमाइंड बताया गया है।

DHANANJAY MUNDE
DHANANJAY MUNDE

इस वजह से सरकार पर लगातार दबाव बढ़ रहा था। सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल से चर्चा के बाद ही मुंडे ने यह फैसला लिया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंडे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और इसे राज्यपाल को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, “यह मामला गंभीर है और इसमें कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। कानून अपना काम करेगा।”

DHANANJAY MUNDE
DHANANJAY MUNDE

DHANANJAY MUNDE: क्या है पूरा मामला?

बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की 9 दिसंबर 2023 को हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि देशमुख ने जिले में एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली के प्रयास को रोकने की कोशिश की थी, जिसके कारण उन्हें अगवा कर प्रताड़ित किया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई। इस मामले में राज्य अपराध अन्वेषण विभाग (CID) ने 27 फरवरी को 1,200 से अधिक पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया। इसमें हत्या, जबरन वसूली और कंपनी के सुरक्षा गार्ड पर हमले से जुड़े तीन मामले दर्ज किए गए हैं। जांच में वाल्मिक कराड को मुख्य आरोपी बनाया गया है, जो धनंजय मुंडे का करीबी माना जाता है।

ये भी पढिए-

MALARI HIGHWAY LANDSLIDE
MALARI HIGHWAY LANDSLIDE

जोशीमठ से आगे मलारी हाईवे पर भूस्खलन, यातायात रहा बाधित

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.