/ Mar 04, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

अजिंक्य रहाणे बने केकेआर के नए कप्तान, ये खिलाड़ी बना उपकप्तान

KKR ने आईपीएल 2025 के लिए अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है, जबकि वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स के नौवें कप्तान होंगे। केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि अजिंक्य रहाणे के आने से टीम को अनुभव और परिपक्वता मिलेगी। साथ ही, वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान बनाए जाने से टीम को एक युवा नेतृत्वकर्ता भी मिलेगा। टीम प्रबंधन को भरोसा है कि रहाणे और अय्यर आईपीएल 2025 में खिताब की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

KKR
KKR

KKR के 9वें होंगे रहाणे 

केकेआर के कप्तानों में अभी तक सौरव गांगुली ने 27 मैचों में 13 जीत दर्ज की, ब्रेंडन मैकुलम ने 13 मैचों में 3 मुकाबले जीते, गौतम गंभीर ने 122 मैचों में 69 जीत हासिल की, जैक कैलिस ने 2 मैचों में 1 मैच जीता, दिनेश कार्तिक ने 37 मैचों में 19 जीत दर्ज की, इयोन मोर्गन ने 24 मैचों में 11 मुकाबले जीते, श्रेयस अय्यर ने 29 मैचों में 17 मैच जीते और नीतीश राणा ने 14 मैचों में 6 जीत हासिल की थी। केकेआर अब तक तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है, जिसमें 2012, 2014 और 2024 के खिताब शामिल हैं।

KKR
KKR

कप्तान बनने पर अजिंक्य रहाणे ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि टीम में संतुलन और बेहतरीन खिलाड़ियों का अच्छा संयोजन है और वह खिताब बचाने की इस चुनौती को लेकर उत्साहित हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत 22 मार्च को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ करेगी। इस मैच के साथ ही आईपीएल 2025 का रोमांचक सफर शुरू होगा, जहां केकेआर अपने चौथे खिताब की तलाश में उतरेगी।

ये भी पढिए-

IPL RETENTION
IPL RETENTION

21 मार्च से शुरू होगा आईपीएल, इस दिन कोलकाता में होगा फाइनल

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.