/ Feb 28, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CHAMPIONS TROPHY 2025: पाकिस्तान में खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गुरुवार को रावलपिंडी में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार होती बारिश के कारण मैच रेफरी को इसे रद्द करने का फैसला लेना पड़ा, जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया। इस मैच के रद्द होने के साथ ही मेजबान पाकिस्तान का सफर बिना किसी जीत के समाप्त हो गया। ग्रुप स्टेज में उसे पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। उधर, बांग्लादेश की टीम भी पहले दो मैच हार चुकी थी।
पाकिस्तान क्रिकेट के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाली पाकिस्तान टीम सिर्फ छह दिनों के भीतर प्रतियोगिता से बाहर हो गई, वह भी बिना एक भी जीत दर्ज किए। रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद पाकिस्तान ने एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिसे कोई भी टीम अपने नाम नहीं देखना चाहेगी।
अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था कि कोई टेस्ट खेलने वाला देश बतौर मेजबान एक भी मैच जीते बिना टूर्नामेंट से बाहर हो जाए। पाकिस्तान से पहले सिर्फ केन्या ने 2000 में यह रिकॉर्ड बनाया था, जब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली थी। तब टूर्नामेंट नॉकआउट फॉर्मेट में खेला जाता था और केन्या अपने पहले ही मैच में भारत से आठ विकेट से हारकर बाहर हो गया था। लेकिन पाकिस्तान के मामले में यह और भी शर्मनाक है, क्योंकि टीम अपनी घरेलू परिस्थितियों में खेल रही थी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बनाया नया रिकॉर्ड, मेंस क्रिकेट टीम को छोड़ा पीछे
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.