/ Feb 01, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

बजट से पहले वित्त मंत्री ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण, जीडीपी वृद्धि दर इतनी रहने का अनुमान

ECONOMIC SURVEY: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 31 जनवरी 2025 को लोकसभा में भारत का आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 पेश किया। इस सर्वेक्षण में वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.3% से 6.8% के बीच रहने का अनुमान जताया गया है। सर्वेक्षण में यह भी बताया गया कि भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अगले एक से दो दशकों तक 8% की वार्षिक वृद्धि दर बनाए रखना आवश्यक होगा। महंगाई के संदर्भ में भी कुछ राहत मिली है। 2023-24 में रिटेल महंगाई 5.4% थी, जो अप्रैल से दिसंबर 2024 तक घटकर 4.9% हो गई।
ECONOMIC SURVEY
ECONOMIC SURVEY

ECONOMIC SURVEY में जीएसटी की बात

दिसंबर महीने में महंगाई दर 5.22% के स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले कुछ महीनों के मुकाबले कम है। यह गिरावट मुख्य रूप से सब्जियों की कीमतों में कमी और खरीफ फसलों की बेहतर आवक के कारण आई है। सर्वेक्षण में जीएसटी संग्रह में 11% वृद्धि का अनुमान भी जताया गया है, जो 10.62 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। यह संकेत देता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की नींव मजबूत बनी हुई है और सार्वजनिक पूंजीगत व्यय में बढ़ोतरी और कारोबारी माहौल में सुधार के कारण निवेश गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है।

ये भी पढिए-

BUDGET SESSION 2025
BUDGET SESSION 2025

आज से संसद में बजट सत्र 2025 शुरुआत, 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.