/ Jan 17, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
16 JANUARY 2025 INTERNET DOWN: 16 जनवरी 2025 को इंटरनेट सर्विस पूरी दुनिया में बंद होने का दावा सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। यह दावा एक एडिटेड वीडियो के आधार पर किया जा रहा है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि ‘द सिम्पसन्स’ शो ने 16 जनवरी को इंटरनेट बंद होने की भविष्यवाणी की थी। इस घटना का संबंध अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से भी जोड़ा गया है। दावा किया जा रहा है कि ट्रंप का शपथ ग्रहण 16 जनवरी को होगा और उसी दिन इंटरनेट बंद हो जाएगा। लेकिन क्या यह दावा सच है? आइए, जानते हैं।
वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि इंटरनेट सर्विस 16 जनवरी को शटडाउन हो जाएगी, और इसका कारण यह बताया गया है कि एक शार्क समुद्र के नीचे इंटरनेट केबल्स को काट देती है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए यह बताया जा रहा है कि इस भविष्यवाणी को ‘द सिम्पसन्स’ शो ने किया था, लेकिन इस शो के किसी भी एपिसोड में ऐसी कोई घटना नहीं दिखाई गई है। जब इस वायरल वीडियो की सच्चाई की जांच की गई, तो सामने आया कि ‘द सिम्पसन्स’ शो ने कभी ऐसी भविष्यवाणी नहीं की थी। असल में, यह वीडियो एक एडिटेड वीडियो है, जिसे सोशल मीडिया पर फैलाया गया है।
शो ‘द सिम्पसन्स’ अपने व्यंग्य और काल्पनिक भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस शो में जो घटनाएं दिखाई जाती हैं, वे पूरी तरह से काल्पनिक होती हैं और कभी भी भविष्य में होने वाली वास्तविक घटनाओं को दर्शाने का उद्देश्य नहीं होता। ‘द सिम्पसन्स’ शो कई बार ऐसी घटनाएं दिखा चुका है, जो बाद में वास्तविकता बन गईं। जैसे, इस शो में स्मार्ट वॉच का ज़िक्र पहले किया गया था और बाद में ये वस्तुएं मार्केट में आईं। इसी तरह, 2016 में ट्रंप का राष्ट्रपति बनना भी इस शो में पहले ही दिखाया गया था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इस शो ने भविष्यवाणी की थी कि 16 जनवरी 2025 को इंटरनेट बंद हो जाएगा।
वाइरल खबर: पहले पूछा मेंटल हेल्थ का हाल, फिर कंपनी से निकाल दिया
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.