/ Jan 09, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CALIFORNIA WILDFIRE: कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग अब भयानक रूप ले चुकी है। यह आग लॉस एंजेलिस और हॉलीवुड हिल्स तक फैल गई है, जिससे लाखों लोग अपने घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं। अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घर जलकर राख हो गए हैं। आग ने इतनी बड़ी तबाही मचाई है कि प्रशासन ने इमरजेंसी घोषित कर दी है और लाखों लोगों से अपना घर खाली करने को कहा है। बता दें कि इस आग की शुरुआत 7 जनवरी को हुई थी, और तेज हवाओं की वजह से यह तेजी से फैलने लगी।
पेसिफिक पैलिसेड्स, ईटन और हर्स्ट के जंगलों में आग ने भारी तबाही मचाई। पेसिफिक पैलिसेड्स में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, जहां 3,000 एकड़ से ज्यादा जमीन जल गई है। इसके कारण 30,000 से ज्यादा लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं। प्रशासन ने करीब 50,000 लोगों को घर खाली करने का आदेश दिया है। आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर और विमानों का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। सांता सना हवाएं आग को और भड़का रही हैं, जो 130 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। इन हवाओं के कारण आग लगातार नए इलाके में फैल रही है।
इस आग के कारण हॉलिवुड में मशहूर फिल्मी हस्तियों के घर भी जल गए हैं। हॉलीवुड अभिनेता बिली क्रिस्टल और अभिनेत्री मैंडी मूर समेत कई मशहूर हस्तियों के घर भी आग में जलकर राख हो गए हैं। बिली क्रिस्टल ने बताया कि उनका 45 साल पुराना घर भी आग में जलकर खत्म हो गया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आर्थिक मदद की घोषणा की है और कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजाम ने घटनास्थल का दौरा किया। प्रशासन ने राहत कार्यों के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। राहत शिविरों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है, और स्कूलों और सामुदायिक केंद्रों को शेल्टर के रूप में तैयार किया गया है।
तिब्बत में भूकंप से मची तबाही, 30 से ज्यादा लोगों की मौत कई घायल
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.