/ Nov 16, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
PM MODI NIGERIA VISIT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नाइजीरिया के दौरे पर रवाना हुए। यह यात्रा राष्ट्रपति अहमद टिनूबू के निमंत्रण पर हो रही है और 17 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा नाइजीरिया का दौरा किया जा रहा है। इससे पहले 2007 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नाइजीरिया की यात्रा की थी। प्रधानमंत्री मोदी रविवार को राष्ट्रपति टिनूबू से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री राजधानी अबुजा में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान 17 नवंबर को राष्ट्रपति विला में उनका औपचारिक स्वागत होगा। इसके बाद राष्ट्रपति टिनूबू के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें सभी अहम मुद्दों की समीक्षा की जाएगी। पीएम मोदी इसके बाद भारतीयों से भी मिलेंगे जो मुख्यतः भारत से वहाँ व्यापार के लिए बसे हुए हैं, बता दें कि नाइजीरिया में 150 से अधिक भारतीय कंपनियां काम कर रही हैं, जिनका कुल कारोबार 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।
नाइजीरिया के बाद प्रधानमंत्री मोदी 18-19 नवंबर को ब्राजील के दौरे पर जाएंगे। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की संभावना है। हालांकि, अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के कारण बाइडन-मोदी वार्ता में बड़ी कूटनीतिक पहल की संभावना कम है। जनवरी 2025 में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद नई सरकार के रुख के आधार पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। प्रधानमंत्री 19-21 नवंबर को दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना की यात्रा पर भी रहेंगे। यह दौरा ऐतिहासिक है, क्योंकि 1968 के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली गुयाना यात्रा होगी।(PM MODI NIGERIA VISIT)
ट्रंप कैबिनेट में शामिल हुए भारतवंशी विवेक रामास्वामी, एलोन मस्क के साथ संभालेंगे DOGE विभाग
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.