/ Nov 11, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
VISTARA MERGER: विस्तारा एयरलाइन आज अपनी आखिरी उड़ान भरेगी और मंगलवार से एयर इंडिया समूह में शामिल हो जाएगी, जिससे भारतीय एयरलाइन बाजार में केवल एक फुल सर्विस एयरलाइन रह जाएगी। विस्तारा एयरलाइन टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस का संयुक्त उद्यम थी और अब विलय के बाद सिंगापुर एयरलाइंस की इस कंपनी में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। विलय के पहले महीने में 1,15,000 से अधिक यात्री, जिनके पास विस्तारा की पहले ली हुई टिकट है, एयर इंडिया के नाम से यात्रा करेंगे।
समूह ने भरोसा दिलाया है कि विस्तारा का अनुभव बरकरार रहेगा, और इसके फ्लाइट कोड में ‘2’ जोड़ा जाएगा, जैसे कि फ्लाइट UK 955 अब AI 2955 होगी। एयर इंडिया ने विस्तारा जैसी सेवा और अनुभव बनाए रखने की घोषणा की है। हवाई अड्डों पर मदद के लिए हेल्प डेस्क कियोस्क लगाए जाएंगे, और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर साइनेज यात्रियों को चेक-इन डेस्क तक पहुँचने में सहायता करेंगे। विस्तारा के कॉल्स अब एयर इंडिया के प्रतिनिधियों तक पुनर्निर्देशित किए जाएंगे, और लॉयल्टी सदस्यों को एयर इंडिया के कार्यक्रम में स्थानांतरित किया जाएगा।
2012 में टाटा समूह ने एयरएशिया इंडिया और विस्तारा की स्थापना की। पिछले दशक में विस्तारा ही एकमात्र नई फुल-सर्विस एयरलाइन थी जिसने भारतीय बाजार में परिचालन शुरू किया। किंगफिशर और एयर सहारा जैसी एयरलाइंस बंद हो चुकी हैं और वित्तीय समस्याओं के चलते जेट एयरवेज, जिसने 25 वर्षों तक परिचालन किया, अप्रैल 2019 में ग्राउंडेड हो गई। विस्तारा की स्थापना जनवरी 2015 में हुई थी, जिसमें सिंगापुर एयरलाइंस की 49% और टाटा समूह की 51% हिस्सेदारी थी।
अब 30 फ्लाइट्स में बम की धमकी, 8 दिन में 120 से ज्यादा विमानों को मिली धमकी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.