/ Nov 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

WhatsApp का नया टूल, इमेज सर्च से जानें असली और नकली खबरों में फर्क

WhatsApp पर गलत जानकारी का प्रसार एक गंभीर समस्या बन चुका है, और इसे रोकने के लिए प्लेटफॉर्म्स को लगातार नए-नए फीचर्स और उपायों की आवश्यकता होती है। ऐसे में एप जल्द ही एक नया फीचर लॉन्च करने वाला है, जो यूजर्स को फर्जी खबरों और गलत जानकारी से बचने में मदद करेगा। इस फीचर के जरिए, यूजर्स किसी भी इमेज को WhatsApp में ही सर्च कर सकेंगे और यह पता लगा सकेंगे कि वह इमेज असली है या नकली।

WhatsApp

WhatsApp का ये फीचर कैसे काम करता है?

इस नए फीचर का उद्देश्य फर्जी खबरों के प्रसार को कम करना और यूजर्स को सही जानकारी प्रदान करना है। यह फीचर कैसे काम करेगा, इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप समझते हैं।

  • जब भी आपको किसी इमेज पर संदेह हो, तो आप उस इमेज को WhatsApp पर देख सकते हैं और उस पर क्लिक करके एक सर्च आइकन पर टैप कर सकते हैं।
  • यह आइकन उस इमेज को वेब पर सर्च करेगा और आपको यह बताएगा कि यह इमेज पहले कहां-कहां और कब इस्तेमाल की गई है।
  • इसका मतलब है कि आप आसानी से यह जान सकते हैं कि यह इमेज असली है या कहीं से चोरी की गई है या फिर यह फर्जी है।
  • इस प्रक्रिया को ‘इमेज रिवर्स सर्च’ कहा जाता है, जो यूजर्स को किसी इमेज के असली स्रोत और उपयोग के बारे में जानकारी देता है।
  • अगर इमेज पहले कहीं और प्रकाशित हुई हो, तो यूजर्स को यह जानकारी मिल जाएगी और वे उस इमेज की सत्यता का आकलन कर पाएंगे।
WhatsApp

नया फीचर Custom List

इसके अलावा, WhatsApp ने एक और नया फीचर पेश किया है, जिसे “Custom List” कहा जा रहा है। यह फीचर यूजर्स को अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स की एक अलग लिस्ट बनाने की सुविधा प्रदान करेगा। अब यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार उन लोगों या ग्रुप्स को एक खास लिस्ट में शामिल कर सकते हैं, जिनसे वे नियमित रूप से संपर्क करते हैं। यह लिस्ट एक तरह से यूजर्स के लिए कस्टमाइज्ड संपर्क सूची होगी, जिससे उन्हें उन लोगों को ढूंढने और उनसे जल्दी संपर्क करने में आसानी होगी।

ये भी पढिए-

Lava Agni 3 5G

लावा का नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, ये है कीमत और फीचर्स

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.