/ Nov 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की मांग पर विधानसभा में लगातार चौथे दिन हंगामा

JAMMU KAHSMIR विधानसभा में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन हंगामा जारी रहा। अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने एक बार फिर से धारा 370 की बहाली से संबंधित पोस्टर लहराने की कोशिश की, जिससे माहौल गरमा गया। इस दौरान विपक्षी नेताओं ने उन्हें ऐसा करने से रोकने का प्रयास किया, जिससे विधानसभा में धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई। विधायकों के बीच इस हाथापाई में स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि एक विधायक गुस्से में टेबल पर चढ़ गया, जिससे विधानसभा का माहौल और भी उग्र हो गया।
JAMMU KAHSMIR
JAMMU KAHSMIR

JAMMU KAHSMIR विधानसभा में जबरदस्त हंगामा 

विधानसभा में बिगड़ते हालात को काबू में करने के लिए मार्शल्स को हस्तक्षेप करना पड़ा। मार्शल्स ने अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को पकड़कर बाहर निकालने का प्रयास किया। इस दौरान धक्का-मुक्की में खुर्शीद अहमद संतुलन खोकर जमीन पर गिर गए, जिसके बाद मार्शल्स ने उन्हें उठाया और बाहर निकाल दिया। इसी बीच कुछ अन्य बीजेपी विधायकों को भी बाहर किया गया, जिससे असंतोष की भावना में सभी भाजपा नेता नाराज हो गए और उन्होंने विधानसभा का वॉकआउट किया।

JAMMU KAHSMIR
JAMMU KAHSMIR

बीते दो दिनों से जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा हो रहा है, जिसका कारण नेकां (नेशनल कांफ्रेंस) के विशेष राज्य के दर्जे वाले प्रस्ताव पर भाजपा विधायकों का तीखा विरोध है। मंगलवार को इस प्रस्ताव को उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने सदन में पेश किया। प्रस्ताव में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा और संवैधानिक गारंटी प्राप्त है, जिसने वहां के लोगों की पहचान, संस्कृति और अधिकारों की रक्षा की है। इसे एकतरफा तरीके से हटाने के कदम को लेकर चिंता जताई गई और विशेष दर्जे को बरकरार रखने की मांग की गई है।

ये भी पढिए-

SUPREME COURT ON AMU

सुप्रीम कोर्ट आज करेगा एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे पर फैसला, विवि में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.