/ Nov 06, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DONALD TRUMP: अमेरिका में हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को कड़े मुकाबले में हरा दिया। इस चुनाव में ट्रम्प को जनता का भारी समर्थन मिला, जिससे उन्होंने कमला को हराकर व्हाइट हाउस जाने का रास्ता साफ किया। चुनावी परिणाम आने के बाद, ट्रम्प की जीत का जश्न उनके समर्थकों के बीच जोरों-शोरों से मनाया जा रहा है। उन्हें
अमेरिकी चुनावों के नियमों के अनुसार अब DONALD TRUMP अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे और वे अगले वर्ष 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वो औपचारिक रूप से अमेरिका की सत्ता संभालेंगे और देश की बागडोर अपने हाथों में लेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज होते हैं, और जीतने के लिए एक उम्मीदवार को कम से कम 270 इलेक्टोरल वोटों की आवश्यकता होती है। यह प्रणाली राज्य स्तर पर जनसंख्या और प्रतिनिधित्व के आधार पर वोटों का वितरण करती है।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के बीच बिटकॉइन की कीमत 75 हजार डॉलर के पार
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.