/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
SALMAN KHAN DEATH THREAT: सलमान खान को हाल ही में मंगलवार की सुबह एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा दी गई है, जिसमें सलमान को काले हिरण शिकार मामले में बिश्नोई समाज के मंदिर जाकर माफी मांगने या 5 करोड़ रुपये देने की शर्त रखी गई थी। धमकी देने वाले का कहना था कि यदि सलमान ने यह मांगें पूरी नहीं कीं, तो उनकी जान को खतरा है। इस कॉल के बाद मुंबई पुलिस तुरंत सतर्क हो गई और मामले की जांच शुरू कर दी।
बीते सोमवार रात मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को एक संदिग्ध मैसेज प्राप्त हुआ। यह मैसेज रात के दौरान पुलिस अधिकारी की नजर में आया, जिसमें लिखा था, “अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं, तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी पड़ेगी या फिर 5 करोड़ रुपये देने होंगे। हमारी गैंग अब भी पूरी तरह से एक्टिव है और हम अपने इरादों को अंजाम दे सकते हैं।” इस धमकी के बाद पुलिस की ओर से अतिरिक्त सतर्कता बरती गई है और सलमान की सुरक्षा में और भी सख्ती कर दी गई है।
सलमान खान को फिर से मिली धमकी, कहा- अंजाम होगा बाबा सिद्दीकी से भी बुरा
इससे पहले, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान के ऑफिस को भी एक धमकी भरा मैसेज मिला था, जिसमें उनसे 2 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। इस धमकी में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि यदि सलमान खान और जीशान ने मांगी गई रकम नहीं दी, तो उनकी जान को गंभीर खतरा हो सकता है। फिलहाल सलमान खान अपनी नई फिल्म “सिकंदर” की शूटिंग में व्यस्त हैं। धमकियों के बावजूद उन्होंने अपने काम में कोई रुकावट नहीं आने दी और शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद में हैं। सुरक्षा के मद्देनज शूटिंग स्थल पर पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया है।(SALMAN KHAN DEATH THREAT)
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.