/ Nov 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

अमेरिका में आज मतदान, ट्रम्प और कमला में से कौन संभालेगा व्हाइट हाउस की कमान?

US PRESIDENTIAL ELECTION 2024: अमेरिका में महीनों से चल रही राष्ट्रपति पद की चुनावी दौड़ अब अपने अंतिम चरण में पहुँच गई है। आज यानि मंगलवार की सुबह 7 बजे से अमेरिका में मतदान शुरू हो गया है, ये मतदान तय करेगा कि अगले चार सालों के लिए व्हाइट हाउस में कौन सी पार्टी और कौन सा चेहरा अमेरिका का नेतृत्व करेगा। इस बार रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला है। कमला हैरिस, जो वर्तमान में अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं, अमेरिकी इतिहास की पहली महिला उपराष्ट्रपति हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रम्प 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति पद संभाल चुके हैं।

US PRESIDENTIAL ELECTION 2024
US PRESIDENTIAL ELECTION 2024

US PRESIDENTIAL ELECTION 2024: नतीजे एक से दो दिनों के भीतर आ सकते हैं

अमेरिका में अब तक लगभग 7.5 करोड़ मतदाता, जो कुल मतदाताओं का करीब 37% हैं, पहले ही पोस्टल वोटिंग के माध्यम से अपना वोट डाल चुके हैं। अंदाज लगाया जा रहा है कि इस बार के चुनाव में करीब 60% मतदाता हिस्सा ले सकते हैं। मतदान का समय अमेरिकी समयानुसार सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक होगा। भारतीय समयानुसार मतदान का समापन 6 नवंबर को सुबह 4:30 बजे होगा। मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। अमेरिकी चुनावों में परिणाम एक दिन के भीतर आ जाते हैं, लेकिन इस बार चुनावी अधिकारियों का अनुमान है कि नतीजे एक से दो दिनों के भीतर आ सकते हैं।

ये भी पढिए-

ISRAEL IRAN WAR

इज़राइल का सीरिया पर हवाई हमला, ईरान ने दी जवाबी हमले की चेतावनी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.