/ Apr 19, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
PRIYANKA GANDHI ने वायनाड लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उनके साथ उनके भाई राहुल गांधी, मां सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी उपस्थित थे। प्रियंका ने अपने नामांकन से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब वह 17 साल की थीं, तब उन्होंने पहली बार अपने पिता के लिए 1989 में चुनाव प्रचार किया था। उन्होंने बताया कि पिछले 35 सालों में उन्होंने अपनी मां और भाई के लिए वोट मांगे हैं, लेकिन अब यह उनका पहला मौका है जब वह स्वयं के लिए समर्थन मांग रही हैं।
प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी मैदान में हैं, जबकि भाजपा ने इस सीट से नाव्या हरिदास को उतारा है, जो उनके खिलाफ चुनावी चुनौती पेश करेंगी। लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से जीत हासिल की थी। इसके बाद, उन्होंने पारंपरिक गांधी परिवार की रायबरेली सीट को चुना और वायनाड को छोड़ दिया। वायनाड में मतदान 13 नवंबर को होगा और चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
वक्फ विधेयक पर JPC की बैठक में बवाल, कल्याण बनर्जी एक दिन के लिए निलंबित
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.