/ Oct 04, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

किसानों के लिए खुशखबरी! इस दिन आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त

PM KISAN EKYC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर, शनिवार को महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत देश भर के 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को direct benefit transfer के माध्यम से 20,000 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को एक बयान में इस जानकारी की पुष्टि की है। इस कार्यक्रम में देशभर के लगभग 2.5 करोड़ किसान वेबकास्ट के माध्यम से हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की 5वीं किस्त भी जारी करेंगे, जिसके तहत लगभग 2,000 करोड़ रुपये का वितरण किया जाएगा।

PM KISAN EKYC
PM KISAN EKYC

PM KISAN EKYC: हर चार महीने में तीन किस्ते मिलती हैं 

बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में तीन किस्तों में लाभ दिया जाता है। प्रत्येक किस्त के रूप में 2,000 रुपये की राशि किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है, जिससे सालाना 6,000 रुपये की सहायता मिलती है। इससे पहले, 17वीं किस्त 18 जून 2024 को जारी की गई थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जारी किया था। अब किसानों को दिवाली से पहले 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढिए- सद्गुरु का ईशा फाउंडेशन विवादों में, लड़कियों को बंधक बनाने का आरोप

SADHGURU ISHA FOUNDATION
SADHGURU ISHA FOUNDATION

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.