/ Apr 19, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
BANGALORE MAHALAKSHMI MURDER CASE: बेंगलुरु के महालक्ष्मी मर्डर केस के मुख्य आरोपी ने ओडिशा के भद्रक जिले के गांव में बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव एक पेड़ पर लटकता हुआ मिला और उसकी बाइक भी वहीं पास में खड़ी मिली। पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम मुक्तिरंजन रॉय था, और उसके पास से एक डायरी बरामद हुई है जिसमें उसने महालक्ष्मी की हत्या की बात कबूल की है।
बताया जा रहा कि महालक्ष्मी और रंजन 2023 से रिलेशनशिप में थे और एक ही मॉल में काम करते थे। 20 सितंबर को बेंगलुरु के व्यालिकावल में महालक्ष्मी की लाश 59 टुकड़ों में काटकर फ्रिज में पाई गई। महालक्ष्मी मल्लेश्वरम में एक कॉस्ट्यूम आउटलेट में टीम लीडर थी और पिछले चार साल से अपने पति हेमंत से अलग व्यालिकावल में किराये पर रह रही थी।
Shirur landslip : 72 दिनों के बाद, गंगावली नदी से मिला अर्जुन का शव
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.