नहीं रहे पोप बेनेडिक्ट, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांसे

0
373
Pope Benedict XVI
Pope Benedict XVI

Pope Benedict XVI: 95 वर्ष की उम्र में हुआ पोप बेनेडिक्ट का निधन

Pope Benedict XVI: 95 वर्षीय पूर्व कैथोलिक पोप बेनेडिक्ट का निधन हो गया है। पोप का निधन वैटिकन सिटी में हुआ है। आपको बता दें कि वह कई दिनों से बीमार थे जिसके बाद आज वेटिकन सिटी के मैटर एक्लेसिया मठ में सुबह 9 बजकर 34 मिनट में उनका निधन हो गया।

ये भी पढ़ें:
Sophie Choudry
टॉपलेस हुईं सोफी चौधरी, देखें वीडियो

वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी द्वारा पोप बेनेडिक्ट की मृत्यु की जानकारी दी गई। आपको बता दें कि पोप बेनेडिक्ट वेटिकन के 16वें पोप थे और साथ ही वह जर्मन धर्मशास्त्री भी थे। इसके साथ ही पिछले 600 सालों में पोप बेनेडिक्ट (Pope Benedict XVI) पहले ऐसे पोप थे जिन्होंने खुद से अपने पद से इस्तीफा दिया था।  

आपको बता दें कि करीबन 25 सालों तक बेनेडिक्ट, कार्डिनल जोसेफ के तौर पर वेटिकन के सैद्धांतिक कार्यालय के प्रमुख थे। पोप जॉन पॉल द्वितीय के निधन के बाद 19 अप्रैल, 2005 को बेनेडिक्ट को पोप का पद सौंपा गया था।  

ये भी पढ़ें:
Tunisha Sharma Death
तुनिषा शर्मा डेथ मिस्ट्री का हुआ पर्दाफाश, शीजान पर ये इल्जाम

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com