पैगंबर पर विवादित टिप्पणी का मामला : मुस्लिमों ने महावीर मंदिर पर की पत्थरबाजी, विधायक की गाड़ी के शिशे भी तोड़े

0
431
रांची में जमुे की नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शन

झारखंड, ब्यूरो : पैगंबर पर विवादित टिप्पणी को लेकर आज देश के कई शहरों में जुमे की नमाज के बाद मुसिलम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। लेकिन रांची में जुमे नमाज के बाद हुए विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रुप ले लिया। यहां मुस्लिमों ने हिंसक प्रदर्शन किया,जिसमें विधायक की गाड़ी के शिशे तोड़े गए तो वहीं पुलिस पर भी पत्थरबाजी की गई। वहीं हिंसक प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी पत्थर फेंके गए। जिसमें कई पुलिस अफसर घायल हो गए हैं।दूसरी ओर पुलिस पर हुई पत्थरबाजी के बाद पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी। जहां इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने महावीर मंदिर पर पत्थरबाजी की। वहीं जैसे ही महावीर मंदिर पर पत्थरबाजी की खबर सामने आई तो हिंदू संगठन भी सड़कों पर उतर आया।

बता दें कि शहर में तनाव बढ़ने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा रांची शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं जब महावीर मंदिर पर पत्थरबाजी हो रही थी तब कई लोग अपनी जान बचाने के लिए मंदिर में छिप गए। दूसरी ओर पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे, साथ ही हवाई फायरिंग भी की। तो वहीं भीड़ ने विधायक अमित यादव के गाड़ी के शिशे तोड़ दिए। ये भी पढ़े-Sidhu Moose Wala Murder : मूसेवाला हत्याकांड में एक नया खुलासा, 15 हजार रुपयों का खेल हुआ उजागर

रांची में जमुे की नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शन  poluie

मामले में रांची DIG अनीश गुप्ता ने बताया कि बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती मेन रोड में कर दी गई है। वहीं गुरुवार को न्यू डेली मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन की बैठक हुई थी। जिसमें प्रदर्शन की पूरी रणनीति बन गई थी। बैठक में सभी दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया था। इसके साथ ही जुम्मे की नमाज के बाद प्रदर्शन का भी फैसला इसी बैठक में लिया गया था। DIG अनीश गुप्ता ने बताया कि नूपुर शर्मा के विरोध में सुबह से ही डेली मार्केट की 3 हजार  से ज्यादा दुकानें बंद रहीं और जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर गए। जिसके बाद यहां मुस्लिमों ने हिंसक प्रदर्शन किया, विधायक की गाड़ी के शिशे तोड़े। तो वहीं पुलिस पर पत्थरबाजी की।ये भी पढ़े-RUSSIA UKRAINE WAR : जेलेंस्की के इस कदम से बढ़ सकती है पुतिन की दिल की धड़कने

news 1