Sidhu Moose Wala Murder : मूसेवाला हत्याकांड में एक नया खुलासा, 15 हजार रुपयों का खेल हुआ उजागर

0
235
sidhu moosewala

दिल्ली, ब्यूरो : सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एक बाद के एक कई नये खुलासे हो रहे हैं। फिर से मूसेवाला हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ है, जिसमें 15 हजार रुपयों का खेल उजागर हुआ है। मूसेवाला हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ जारी है। इधर मूसेवाला की हत्या के मामले में गिरफ्तार संदीप उर्फ ‘केकड़ा’ ने हत्याकांड को लेकर  कई राज खोले हैं। पंजाब पुलिस की पूछताछ में केकड़ा ने बताया कि मूसेवाला की रेकी की डील महज 15 हजार रुपए में हुई थी। केकेड़ा ने पुलिस के सामने ये कबूल किया है कि उसने कई बार मूसेवाला की रेकी की है।

 

मूसेवाला हत्याकांड में शामिल सिरसा के कालांवाली का रहने वाला केकड़ा 11 जून यानी कल तक पुलिस रिमांड पर है। पंजाब पुलिस ने सोमवार को केकड़ा को गिरफ्तार किया था। अब मूसेवाला हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ है जिसमें 15 हजार रुपयों का खेल उजागर हुआ है। बता दें कि मूसेवाला की हत्या से पहले केकड़ा सिद्धू मूसेवाला के गांव मूसा में था।  पुलिस ने बताया कि केकड़ा की 13 बार गैंगस्टर गोल्डी बरार से बात हुई थी। केकड़ा के तार सचिन बिश्नोई से जुड़े बताए जाते हैं। दरसअल सचिन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है। सूत्रों के अनुसार केकड़ा कोई गैंगस्टर नहीं बल्की सचिन बिश्नोई का दोस्त है और इसी दोस्ती का फायदा उठाते हुए सचिन ने केकड़ा को मूसेवाला की रेकी के लिए इस्तेमाल किया। ये भी पढ़े-अजब-गजब : मुर्गे का खून लगाकर थाने पहुंच गया युवक, फिर पुलिस ने की कुछ ऐसी कार्रवाई

sidhu moosewala

29 मई का वो दिन जब सिद्धू  मूसेवाला की मौत हुई थी तब केकड़ा ने ही गोल्डी बरार को बताया था कि मूसेवाला घर से निकल चुका है, उसके पास सिक्योरिटी नहीं है और वो थार में जा रहा है। पुलिस के सूत्रों की मानें तो केकड़ा का कहना है कि उसे नहीं मालूम था कि क्या होने वाला है। दूसरी ओर मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने हरकमल सिंह रानु नाम के एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि हरकमल को उसके दादा गुरचरण ने पुलिस को सौंपा है। फिलहाल पुलिस मूसेवाला हत्याकांड में हरकमल की भूमिका की जांच कर रही है।ये भी पढ़े-पिता की मौत के बाद मां ने बेच दी दो बेटियां