/ Mar 03, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के विजेताओं का ऐलान, इन फिल्मों ने जीते अवॉर्ड्स

97TH ACADEMY AWARDS: हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित 97वें अकादमी अवॉर्ड्स में 23 केटेगरी में विजेताओं का ऐलान हो गया है। लॉस एंजिलिस अकादमी अवॉर्ड्स में इस साल रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म एनोरा का जलवा रहा। इस फिल्म ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट एक्ट्रेस समेत कुल पांच ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए। बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड एनोरा की मिकी मेडिसन को मिला, जबकि बेस्ट डायरेक्टर का सम्मान शॉन बेकर को दिया गया।

97TH ACADEMY AWARDS
97TH ACADEMY AWARDS

97TH ACADEMY AWARDS में मुख्य श्रेणियों में किसी भी भारतीय फिल्म को नामांकन नहीं

दूसरी ओर, फिल्म द ब्रूटलिस्ट भी अवॉर्ड लिस्ट में दूसरे स्थान पर रही। इस फिल्म के लिए एड्रियन ब्रॉडी को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर मिला। इसके अलावा, द ब्रूटलिस्ट ने बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का अवॉर्ड भी जीता। वहीं भारत के लिए इस बार का ऑस्कर सेरेमनी ज्यादा खास नहीं रही। मुख्य श्रेणियों में किसी भी भारतीय फिल्म को नामांकन नहीं मिला। हालांकि,  फिल्म अनुजा को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, लेकिन यह अवॉर्ड आई एम नॉट ए रोबोट के नाम रहा।

97TH ACADEMY AWARDS
97TH ACADEMY AWARDS

ऑस्कर 2025 विजेताओं की सूची (97वें अकादमी अवॉर्ड्स)

सर्वश्रेष्ठ फिल्म – एनोरा
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – मिकी मेडिसन (एनोरा)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – शॉन बेकर (एनोरा)
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता – कीरन कल्किन (ए रियल पेन)
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री – जोई सलदाना (एमीलिया पेरेज़)
सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा – एनोरा
सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा – कॉनक्लेव
सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म – फ्लो
सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म – इन द शैडो ऑफ द साइप्रस
सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म – आई एम स्टिल हियर (ब्राजील)
सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर – नो अदर लैंड

सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट – द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा
सर्वश्रेष्ठ मूल संगीत – द ब्रूटलिस्ट
सर्वश्रेष्ठ मूल गीत – एल माल (एमीलिया पेरेज़)
सर्वश्रेष्ठ ध्वनि – ड्यून: पार्ट टू
सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिज़ाइन – विकेड
सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म – आई एम नॉट ए रोबोट
सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी – द ब्रूटलिस्ट
सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयरस्टाइल – द सब्सटेंस
सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिज़ाइन – विकेड
सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट्स – ड्यून: पार्ट टू
सर्वश्रेष्ठ फिल्म एडिटिंग – एनोरा

ये भी पढिए-

GRAMMY AWARDS

बेयोंसे और केंड्रिक लैमर के नाम रहा 67वाँ ग्रैमी अवार्ड्स, ये रही विजेताओं की पूरी लिस्ट

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.