Home चमोली नौ साल से विस्थापन की गुहार लगा रहे ये आपदा प्रभावित परिवार,...

नौ साल से विस्थापन की गुहार लगा रहे ये आपदा प्रभावित परिवार, मंदिर में रहने को मजबूर

0

चमोली (पुष्कर सिंह नेगी) : चमोली जिले की उर्गम घाटी के तल्ला बडगिंडा तोक के आपदा प्रभावितों ने सरकार से गुहार लगाई है कि 44 आपदा प्रभावित परिवारों का शीघ्र विस्थापन किया जाय । ग्रामीण दो साल से गांव के पास के ही विश्वकर्मा मंदिर में शरण लिये हुए है। ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर 21 जुलाई तक विस्थापन की मांग की है। कहा कि शीघ्र विस्थापन की कार्रवाई शुरू नहीं हुई तो ग्रामीण विश्वकर्मा मंदिर परिसर में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे।

नौ साल से विस्थापन की गुहार लगा रहे ये आपदा प्रभावित परिवार, मंदिर में रहने को मजबूर

chamoli aapda

जिला मुख्यालय गोपेश्वर पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा,  21 जुलाई तक मांग पूरी न हुई तो शुरू करेंगे आमरण अनशन 

नौ साल से विस्थापन की गुहार लगा रहे ये आपदा प्रभावित परिवार, मंदिर में रहने को मजबूर

उर्गम के जिला पंचायत सदस्य सूरज कुमार शैलानी, ग्राम प्रधान मिंकल देवी का कहना है कि 2013 की आपदा में उर्गम घाटी के तल्ला बडगिंडा तोक के नीचले भाग में भूस्खलन होना शुरू हो गया था। जिससे यहां निवास कर रहे 44 परिवारों को यहां से विस्थापित किये जाने की बात की जा रही थी, लेकिन नौ साल बीत जाने के बाद भी अभी तक विस्थापन की कार्रवाई पूरी नहीं हो पायी है। उनका कहना है कि गांव के नीचे से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण अब यहां के परिवारों ने गांव को छोड़कर दो साल से नजदीक के ही विश्वकर्मा मंदिर में अपना आशियाना बनाया है। जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से मांग कर रहे है कि शीघ्र ही ग्रामीणों को विस्थापित किया जाए अन्यथा आपदा प्रभावितों को मजबूरन विश्वकर्मा मंदिर परिसर में ही धरना देने को विवश होना पडेगा। यदि इसके बाद भी प्रशासन नहीं मानता है तो आमरण अनशन भी शुरू किया जाएगा।

Exit mobile version