बस में सवार 65 यात्रियों में से 16 गंभीर हालत में, सभी का अस्पताल में किया जा रहा उपचार
डिवाइडर तोड़ सर्विस रोड से नीचे गिरी 65 सवारियों से भरी बेकाबू बस, मची चीख-पुकार
मथुरा, ब्यूरो। आज शनिवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बेकाबू बस डिवाइडर को तोड़ते हुए सर्विस रोड से नीचे जा गिरी। इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। बस में सवार 65 यात्रियों में से 16 गंभीर बताए जा रहे हैं। हालांकि गनीमत यह रही कि मौके पर किसी भी सवार की मौत नहीं हुई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है।
डिवाइडर तोड़ सर्विस रोड से नीचे गिरी 65 सवारियों से भरी बेकाबू बस, मची चीख-पुकार…..दरअसल, लुधियाना पंजाब से बिहार के मुज्जफरपुर जा रही बस दिल्ली होते यमुना एक्सप्रेसवे से जा रही है। आज शनिवार सुबह तड़के चार बजे माइल स्टोन 62 पर थाना नौहझील इलाके में अवाखेड़ा गांव के पास यह बस बेकाबू होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क से नीचे गिर गई। बस बेकाबू होने के बाद मौके पर चीख-पुकार मिल गई। बस में सवार 65 यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान अपने खेतों टहलने जा रहे अवाखेड़ा गांव के गुलवीर सिंह सरपंच ने बताया कि एक्सप्रेसवे की तरफ से हादसा होने की तेज आवाज आई। मौके पर लोगों की चीख-पुकार भी सुनाई दी। उन्होंने दौड़कर देखा तो बस एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी हुई थी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि बस हादसे में करीब 16 लोग घायल हैं। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।