उत्तराखंड शासन ने अब इन तीन आईएएस अफसरों के किए तबादले

0
136
Scholarship Scam UttarakhandUttarakhand PCS

देहरादून (संवाददाता): चुनावी साल में आचार संहिता लगने से पहले अफसरों के तबादलों का दौर जारी है। अब तीन आईएएस अफसरों की जिम्मेदारी में फेरबदल किया गया है। आचार संहिता लगने से पहले धामी सरकार में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग लगातार हो रहे हैं।

आईएएस अधिकारी आरके सुधांशु को प्रमुख सचिव गृह एवं कारागार की जिम्मेदारी मिली। आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन से अपर मुख्य सचिव सचिव गृह एवं कारागार की जिम्मेदारी हटाई गई है। जबकि आईएएस अधिकारी रंजीत कुमार सिन्हा को सचिव सचिव गृह एवं कारागार बनाया गया है। एक दिन पहले सचिव आबकारी हरीश चंद्र सेमवाल को आबकारी आयुक्त का भी प्रभार सौंपा गया था। राज्य में आचार संहिता लागू होने से पहले लगातार तबादले किए जा रहे हैं। कई अफसरों और कार्मिकों के प्रमोशन, प्रतिनियुक्ति समेत तमाम आदेश किए जा रहे हैं।

uttarakhand news