एक और दु:खद खबर: गंगा में नहाने उतरे गुमानिवाला के तीन किशोर लापता, तलाश में जुटी SDRF टीम

0
264

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं। वहीं दूसरी ओर लगातार नदी नालों में पानी का अंदाजा लगाइए बिना उतरने वाले लोग अकाल मौत के मुंह में समा रहे हैं। आज ही देहरादून के दो किशोरों के शव बरामद किए गए थे। अब एक और दुखद खबर ऋषिकेश के मुनिकीरेती क्षेत्र से आ रही है। यहां पर गंगा नदी में उतरे तीन किशोर डूब गए हैं। उत्तराखंड एसडीआरएफ (SDRF) की टीम सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच चुकी है और डूबे हुए किशोरों की तलाश में जुट गई है।

एक और दु:खद खबर: गंगा में नहाने उतरे गुमानिवाला के तीन किशोर लापता, तलाश में जुटी SDRF टीम

sdrf

एसडीआरएफ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार है, “आज दिनाँक 16 जुलाई 2022 को थाना मुनिकीरेती से सूचना प्राप्त हुई कि तपोवन अलोहा होटल के नीचे गंगा नदी में 3 बच्चों की डूबने की सूचना है* उक्त सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई व डीप डाइवर्स को नदी में उतार सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गौरतलब है कि गुमानिवाला के रहने वाले 6 लड़को का ग्रुप निम बीच मे घूमने आया था, जहाँ नहाते समय अचानक एक डूबने लगा जिसे बचाने गए दो अन्य भी डूब गए।

ganges me doobe

गंगा में डूबने वाले किशोर :-

1)वत्सल बिष्ट उम्र 18
2)प्रतीक मलेथा उम्र 16
3)आर्यन बंगवाल उम्र 17

तीनों 28 no गली,गुमानिवाला के रहने वाले है SDRF की रेस्क्यू टीम व डीप डाइवर्स तीनों को नदी में लगातार तलाश रहे है।”