पहाड़ी से आया मलबा और बोल्डर, 4 घंटे से यहाँ बदरीनाथ हाईवे बंद; फंसे सैकड़ों वाहन

0
321

रुद्रप्रयाग, ब्यूरो। उत्तराखंड चारधाम यात्रा में बारिश के बाद हो रहे भूस्खलन से लोगों को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। पिछले कई दिनों से जहां सिरोबगड़ में राजमार्ग बंद हो रहा था, वहीं हाईवे के कई जगहों पर भूस्खलन होने लगा है। आज दोपहर बारह बजे सम्राट होटल के पास पहाड़ी दरकने से राजमार्ग पर भारी मलबा और बोल्डर गिरा है, जिसे साफ करने के लिए एनएच विभाग की मशीने जुटी हुई हैं।

पहाड़ी से आया मलबा और बोल्डर, 4 घंटे से यहाँ बदरीनाथ हाईवे बंद; फंसे सैकड़ों वाहन

आल वेदर कार्य के दौरान छोड़े गये लूज प्वाइंट बरसात में बन रहे सिरदर्द
बरसात में बदरीनाथ हाईवे पर चल रहा कटिंग का कार्य

badarinath nh band0

यहां पर राजमार्ग 4 घंटे से बंद पड़ा है, जिस कारण राजमार्ग के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हैं, जो राजमार्ग के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश के बावजूद एनएच की ओर से बद्रीनाथ राजमार्ग पर कटिंग का कार्य किया जा रहा है, जिस कारण लोगों को घंटों जाम का सामना भी करना पड़ रहा है।