देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। एक दिन पहले जहां कोरोना के मामले 150 से भी कम थे वहीं पिछले 24 घंटे में मामले और घट गए हैं। दूसरी ओर कोरोना से हो रही मौतें चिंता बढ़ा रहा है। पिछले कुछ दिनों से जहां एक-एक मौत कोरोना से हो रही थी वहीं, आज कोविड से तीन लोगों की मौत हुई है।
YOU MAY ALSO LIKE
आपको बता दें कि एक दिन पहले कोरोना से 144 लोग पाॅजीटिव हुए थे। वहीं आज आंकड़ा और नीचे गिरते हुए कोविड 19 से मात्र 103 लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि तीन लोगों की मौत हुई है। एक मौत प्रेमसुख अस्पताल, एक दून मेडिकल काॅलेज अस्पताल और एक मौत हिमालय हाॅस्पिटल जौलीग्रांट देहरादून में हुई है। सबसे ज्यादा 32 केस देहरादून जिले में सामने आए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर हरिद्वार और नैनीताल हैं, यहां 17-17 केस दर्ज किए गए हैं। जबकि दहाई के आंकड़े में 15 मामले पौड़ी और 13 मामले ऊधमसिंह नगर में दर्ज किए गए हैं। देखें आज का विस्तृत कोरोना हेल्थ बुलेटिन…