2012-13 की आपदा से ग्रसित गंगोरी-डोडीताल मोटर मार्ग आजतक जर्जर।

0
165

#uttarakhandnews #uttarkashi #devbhoominews

आपदा को करीब 9 साल बीत चुके हैं, लेकिन आज तक अस्सी गंगा घाटी के जख्म नहीं भर पाए हैं। अस्सी गंगा घाटी के करीब 10 गांव और विश्व प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल डोडीताल को जोड़ने वाला गंगोरी-डोडीताल मोटर मार्ग अपनी बदहाली पर रो रहा है। ग्रामीणों ने कई बार शासन-प्रशासन को इस संबंध में अवगत करवाया, लेकिन झूठे वादों के अलावा कुछ हाथ नही लगा। इसको देखते हुए अब ग्रामीणों ने जल्द ही बड़े आंदोलन की चेतावनी दे डाली है।
अस्सी गंगा घाटी के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2012-13 की आपदा के दौरान भारी तबाही मची थी। इस तबाही में मुख्य सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई थी, लेकिन उसके बाद से अभी तक सड़क की स्थिति में कोई सुधार नही देखा गया है। आज की तारीख में सड़क की स्थिति गांव की पगडंडी से भी बदहाल हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की बदहाली के लिए संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की बात कही जाती है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य अगोड़ा अनुज पंवार का कहना है कि यह सड़क मार्ग डोडीताल को जोड़ता है। डोडीताल धार्मिक और पर्यटन दृष्टिकोण से विश्व विख्यात है, लेकिन सड़क की बदहाली के कारण क्षेत्र के पर्यटन पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। वहीं बदहाल सड़क, हादसों को भी न्योता दे रही है। क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज पंवार ने कहा कि अब अस्सी गंगा घाटी के करीब 10 गांवों के लोगों ने जिला प्रशासन और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क की स्थिति नहीं सुधरती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।