अब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर बहने वाली इस नदी पर भी कराई जाएगी राफ्टिंग

0
354
devbhoomi

पिथौरागढ़ (संवाददाता- मनीष): पिथौरागढ़ जनपद की सींमात व्यांस घाटी मे 11 हजार फीट की ऊंचाई पर बहने वाली कुटीयांग्ति नदी पर भी अब सैलानी राफ्टिंग, कयाकिंग के साथ साहसिक खेलों का लुत्फ उठा सकेंगे। नैसर्गिक सौन्दर्य से भरपूर व्यांस घाटी मे पर्यटन और राफ्टिंग को बढ़ावा देने के साथ स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल आशीष चौहान जिलाधिकारी ने की है।

devbhoomi

जिलाधिकारी ने कुटीयांग्ति राफ्टिंग क्लब को अनटाइड फंड से 15 लाख धनराशि के राफ्टिंग, कयाकिंग के उपकरण उपलब्ध कराए है। आशीष चौहान जिलाधिकारी ने बताया शिवोत्सव के दौरान कुटीयांगती नदी मे ट्रायल किया गया था, यंहा पर व्यांस घाटी के सभी गांवों को शामिल करते हुए कुटीयांग्ति क्लब बनाया गया। उन्होंने कहा 11 हजार फीट की ऊंचाई पर सैलानियों को राफ्टिंग, क्याकिंग का अलग अनुभव मिलेगा, आदी कैलाश, व कैलाश मानसरोवर यात्रा पर आने वाले पर्यटकों के लिए एक नया आर्कषण का केंद्र बनेगा साथ ही क्षेत्र मे स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here