/ Jan 13, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
Z MORH TUNNEL INAUGURATION: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया। यह टनल श्रीनगर-लेह हाइवे NH-1 पर बनी है और इसकी लंबाई 6.4 किलोमीटर है। इस टनल के बनने से श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ने में सहूलत मिलेगी। पहले श्रीनगर से गगनगीर होते हुए सोनमर्ग तक पहुंचने में करीब एक घंटा लगता था, लेकिन अब इस टनल के कारण यह दूरी महज 15 मिनट में तय की जा सकेगी।
बर्फबारी की वजह से श्रीनगर-लेह हाइवे छह महीने तक बंद रहता था, लेकिन अब यह टनल ऑल वेदर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जिससे इस मार्ग पर यात्रा करना सुगम हो जाएगा। इसके साथ ही गाड़ियों की गति भी पहले की तुलना में बढ़ जाएगी। पहले जहां गाड़ियों की गति 30 किलोमीटर प्रति घंटे थी, वहीं अब यह बढ़कर 70 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाएगी। इसके अलावा, दुर्गम पहाड़ी इलाके को पार करने में पहले 3 से 4 घंटे का समय लगता था, लेकिन अब यह समय घटकर केवल 45 मिनट रह जाएगा।(Z MORH TUNNEL INAUGURATION)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए श्रीनगर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इस सुरंग के उद्घाटन से सोनमर्ग और लद्दाख के बीच सदाबहार सड़क संपर्क स्थापित करने की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया गया है। इस कार्यक्रम में अन्य शीर्ष अधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और अन्य राज्यसभा सदस्य शामिल थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरंग के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया और निर्माण परियोजना में शामिल अधिकारियों और श्रमिकों से मुलाकात की।
21 मार्च से शुरू होगा आईपीएल, इस दिन कोलकाता में होगा फाइनल
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.