युवक ने ट्रेन के नीचे आकर की आत्महत्या ; सुसाइड से पहले बनाया वीडियो , तीन लोगों को ठहराया मौत का जिम्मेदार…

0
322

देहरादून (सौरभ बिष्ट) : कोतवाली नगर क्षेत्र के हनुमान चौक पीपल मंडी में राशन की दुकान चलाने वाले विनोद कुमार के 20 वर्षीय बेटे शिवम ने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। शिवम ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो भी बनाया है। जिसमें वो अपनी मौत का जिम्मेदार पड़ोसी दुकानदार के तीन भाई अजय बंसल,ललित बंसल और अतुल बंसल को बता रहा है।

Capture 29

वीडियो में शिवम कह रहा है कि दुकान को लेकर अजय ,ललित और अतुल बंसल ने उसे और उसके परिवार को काफी प्रताडित किया है। उनका परिवार जो दुकान बना रहा है उसे वो तीनों बनने नहीं दे रहे हैं। और रोज-रोज के ट्रार्चर से तंग आकर अब वो आत्महत्या करने जा रहे है।  वहीं शिवम की वीडियो देखने के बाद व्यापार मंडल के कार्यकर्ता नगर कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होने पुलिस से आरोपियों दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

युवक ने ट्रेन के नीचे आकर की आत्महत्या ; सुसाइड से पहले बनाया वीडियो , तीन लोगों को ठहराया मौत का जिम्मेदार…