/ Feb 05, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
YOGI ADITYANATH: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 और 7 फरवरी को अपने पैतृक गांव पंचूर में दो दिवसीय दौरे पर पहुंच सकते हैं। खबरों के मुताबिक वो इस दौरान वह अपनी भतीजी की शादी में शामिल होंगे, साथ ही कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। उनके दौरे के दौरान सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। इसके अलावा 6 फरवरी को योगी आदित्यनाथ गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कृषि मेला में भी शामिल होंगे।
महाविद्यालय बिथ्याणी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और बाद में यमकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे। योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से उत्तर प्रदेश से विशेष सुरक्षा कर्मियों की टीम पहले ही मौके पर पहुंच चुकी है। इसके अतिरिक्त, स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा का गहन निरीक्षण किया है, ताकि किसी भी अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके। 7 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पंचूर में अपनी भतीजी के शादी समारोह में भाग लेंगे और तल्ला बंणास में एक धार्मिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। उनके दौरे को लेकर जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस दिन से देहरादून में होगा उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.