Home काम की खबर जानकारी सीएम धामी आदि कैलाश से करेंगे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आगाज, पार्वती...

सीएम धामी आदि कैलाश से करेंगे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आगाज, पार्वती कुंड से होगी शुरुआत

0
YOGA DAY IN ADI KAILASH

DEVBHOOMI NEWS DESK: आने वाले 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आगाज पहली बार आदि कैलाश से किया जाएगा। इस साल 21 जून को आदि कैलाश (YOGA DAY IN ADI KAILASH) में पार्वती सरोवर के किनारे पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम का शुभारंभ करने जा रहें हैं। कार्यक्रम को लेकर राज्य का आयुष विभाग तैयारियों में जुट गया है। बीते कुछ समय से पिथौरागढ़ में स्थित आदि कैलाश के पर्यटन के हब के रूप में उभरता डेस्टिनेशन बन रहा है। ये सब देखते हुए राज्य सरकार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को आदि कैलाश में मनाने जा रही है।

YOGA DAY IN ADI KAILASH
YOGA DAY IN ADI KAILASH
YOGA DAY IN ADI KAILASH: 21 जून को मनाया जाएगा 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

बता दें कि पहले ये कार्यक्रम हल्द्वानी में होना था लेकिन सीएम के निर्देश पर योग दिवस आदि कैलाश में आयोजित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम गुंजी, आदि कैलाश, पार्वती कुंड में आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के लिए डीएम ने एसडीएम धारचूला को कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए, एसएसबी, सेना, आईटीबीपी, बीआरओ और स्थानीय होम स्टेट संचालकों को आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए।

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version