Home नैनीताल गरमपानी बाजार में चलती कार बनी आग का गोला, मची अफरा तफरी;...

गरमपानी बाजार में चलती कार बनी आग का गोला, मची अफरा तफरी; दो सवारों को ऐसे बचाया

0

हल्द्वानी, ब्यूरो। आज शुक्रवार सुबह-सुबह कुमाऊं मण्डल के नैनीताल NH पर गरमपानी बाजार में एक चलती कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई। पुलिस और आसपास के लोगों ने कार में सवार दो लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। यह हादसा नैनीताल हाईवे पर आज शुक्रवार सुबह हुआ है। गरमपानी बाजार में एक कार में अचानक आग लग गई। इलाके की खैरना पुलिस चौकी को सूचना मिली तो चौकी प्रभारी दिलीप कुमार पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे। मौके पर आल्टो संख्या यूए 04 2387 आग का गोला बनी थी।

गरमपानी बाजार में चलती कार बनी आग का गोला, मची अफरा तफरी; दो सवारों को ऐसे बचाया

aag

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जैसे तैसे आग पर काबू पाया और वाहन मालिक गोपाल चंद्र पुत्र स्वर्गीय दौलत राम निवासी चकविसौद पोस्ट रातीघाट जिला नैनीताल जिला व उनके भाई शंकरलाल को बचाया गया। आग इतनी विकराल थी कि आसपास के घरों में भी फैल सकती थी। कार पूरी तरह से जल गई है। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके से वाहन को हटाकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिलीप कुमार, कांस्टेबल राजेंद्र सती कांस्टेबल प्रयाग जोशी शामिल थे।

Exit mobile version