/ Mar 03, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

आज है वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे, पीएम मोदी ने किया गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान का दौरा

WORLD WILDLIFE DAY 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे के अवसर पर गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लायन सफारी का आनंद लिया और शेरों की तस्वीरें भी खींचीं। पीएम मोदी ने एक्स पर अपनी सफारी की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह जंगल के बीच वन्यजीवों को निहारते और कैमरे से उनकी तस्वीरें लेते नजर आ रहे हैं। गिर राष्ट्रीय उद्यान एशियाटिक शेरों का एकमात्र प्राकृतिक आवास है और यहां वन्यजीव संरक्षण के लिए विशेष प्रयास किए जाते हैं।

WORLD WILDLIFE DAY
WORLD WILDLIFE DAY

WORLD WILDLIFE DAY 2025 की थीम

संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2013 में घोषित वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे हर साल 3 मार्च को मनाया जाता है। इस साल इसकी थीम “Connecting People and Planet: Exploring Digital Innovation in Wildlife Conservation” रखी गई है, जिसका उद्देश्य डिजिटल तकनीकों के जरिए वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा देना है। भारत में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें “प्रोजेक्ट टाइगर” और “प्रोजेक्ट एलीफेंट” प्रमुख हैं।

WORLD WILDLIFE DAY
WORLD WILDLIFE DAY

क्या है इसका महत्व?

सरकार के अनुसार, वन्यजीव संरक्षण के लिए डिजिटल तकनीकों का अधिक से अधिक उपयोग किया जा रहा है, जिससे जंगलों में निगरानी और अवैध शिकार पर नियंत्रण करने में मदद मिल रही है। वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन, अवैध शिकार और वनों की कटाई के कारण कई प्रजातियां खतरे में हैं। इसीलिए जागरूकता बढ़ाने और संरक्षण प्रयासों को और मजबूत करने की जरूरत है। वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे के मौके पर देशभर में जागरूकता अभियान, सेमिनार और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें वन्यजीव प्रेमियों और संरक्षणकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

ये भी पढिए-

WOMEN DAY
WOMEN DAY

ये है अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 की थीम, जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.