क्यों अब अपने गांव को कह रहें है ये ग्रामीण नरक?

0
174

हरिद्वार।(संवाददाता- अरुण कश्यप) : हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भुवापुर चमरावल गांव के लोग नरकीय जीवन जीने को विवश है। यहां की सड़कों पर हर समय गंदगी और बदबूदार जल भरा रहता है, क्योंकि यहां जल निकासी के लिए कोई व्यवस्था ही नहीं है।

सालों पहले बनी सड़कें अब गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं, जिनसे ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। केवल यही नहीं यहां के प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी बच्चे जाने से परहेज करते हैं, वजह है गंदा और बदबूदार जल, जहां भी गंदे पानी की निकासी ना होने के कारण अब भरने लगा है। कई स्थानीय लोग यहां इस समस्या का ठीकरा क्षेत्रीय विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के सिर पर फोड़ते हैं, तो कई ग्राम प्रधान को दोषी ठहराते हैं।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews