/ Dec 18, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
आईपीओ 11 दिसंबर को खुला था और 13 दिसंबर को बंद हुआ था। इस आईपीओ के लिए 27 गुना ज्यादा बोलियां आईं, यानी इसने निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स पाया। कंपनी ने 75,67,56,757 शेयरों का प्रस्ताव रखा था, जिनके मुकाबले 20,64,25,23,020 शेयरों के लिए बोलियां आईं। सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन संस्थागत निवेशकों से मिला था, जो कि 80.75 गुना था। समयात सर्विसेज एलएलपी, जो कि कंपनी के प्रमोटर्स का हिस्सा है, के पास अब भी कंपनी में 96.55% हिस्सेदारी है। विशाल मेगा मार्ट के पूरे भारत में 626 स्टोर हैं और इसका एक मोबाइल ऐप और वेबसाइट भी है, जिससे ग्राहक ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं।
मोबिक्विक के शेयर्स का हुआ मार्केट डेब्यू, पहले ही दिन 85% उछाल
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.