/ May 10, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

क्या विराट कोहली ले रहें हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास? शानदार टेस्ट करियर में बनाए ये रिकॉर्ड

VIRAT KOHLI RETIREMENT: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज VIRAT KOHLI ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है। उन्होंने अपने इस फैसले की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को दे दी है। हालांकि, BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनसे इस निर्णय पर दोबारा सोचने की अपील की है। बोर्ड का मानना है कि कोहली अभी भी फिट हैं और उनका अनुभव इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की अहम सीरीज में टीम के लिए बेहद जरूरी साबित हो सकता है।

VIRAT KOHLI RETIREMENT
VIRAT KOHLI RETIREMENT

VIRAT KOHLI RETIREMENT: पिछले कुछ साल मुश्किलों के दौर से गुजरे कोहली

विराट कोहली ने पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में जो प्रदर्शन किया, वह उनके करियर की ऊंचाइयों से कमतर रहा है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पर्थ टेस्ट में 30वां टेस्ट शतक जड़कर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद के मुकाबलों में वे अपनी लय बरकरार नहीं रख सके। पूरी सीरीज में कोहली ने 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए, जिसमें एक नाबाद शतक शामिल है। पिछले 5 सालों में विराट कोहली ने 37 टेस्ट मैचों में केवल 3 शतक लगाए हैं और उनका औसत 35 से भी नीचे रहा है। हालांकि, IPL 2025 में कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं।

VIRAT KOHLI RETIREMENT
VIRAT KOHLI RETIREMENT

विराट कोहली का टेस्ट करियर शानदार

VIRAT KOHLI का टेस्ट करियर बेहद शानदार और प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और तब से अब तक भारतीय क्रिकेट को कई सुनहरे पल दिए। कोहली ने 117 टेस्ट मैचों में 9,146 रन बनाए हैं, जिनमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 254 नाबाद रहा है, जो 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया था। वे 9,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के नाम रही है।

VIRAT KOHLI RETIREMENT
VIRAT KOHLI RETIREMENT

VIRAT KOHLI ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 7 दोहरे शतक जड़े हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा दोहरे शतक हैं। इस मामले में वे दुनिया में डॉन ब्रैडमैन, कुमार संगकारा और ब्रायन लारा के बाद चौथे नंबर पर आते हैं। ऑस्ट्रेलिया में भी उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। वहां उन्होंने कुल 7 शतक लगाए हैं, जो किसी भी विदेशी बल्लेबाज द्वारा ऑस्ट्रेलिया में लगाए गए सबसे ज्यादा शतकों में शामिल हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और वैली हेमंड को पीछे छोड़ते हुए केवल इंग्लैंड के जैक हॉब्स से पीछे हैं, जिनके नाम ऑस्ट्रेलिया में 9 शतक दर्ज हैं।

VIRAT KOHLI RETIREMENT
VIRAT KOHLI RETIREMENT

उन्होंने भारत की तरफ से 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिनमें 40 मुकाबलों में जीत दर्ज की। वे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान हैं। इसके साथ ही कोहली टेस्ट, वनडे और T20 तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा की औसत रखने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उनकी टेस्ट में ICC रेटिंग 934 रही, जो अब तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए सर्वश्रेष्ठ है। पर्थ टेस्ट 2024 में कोहली ने प्रोफेशनल क्रिकेट में अपने करियर का 100वां शतक पूरा किया। इसमें 54 लिस्ट-ए शतक, 37 फर्स्ट-क्लास शतक और 9 T20 शतक शामिल हैं।

ये भी पढिए-

ROHIT SHARMA
ROHIT SHARMA

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, वनडे में खेलते रहेंगे

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.