ये हैं विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल लेकिन असली नतीजा 10 को

0
229

अक्सर गलत ही साबित होते रहे हैं चुनाव में जारी होने वाले एग्जिट पोल, भरोसा करना संभव नहीं

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के सातवे चरण के मतदान के बाद सभी इलेक्ट्राॅनिक मीडिया से लेकर टीवी चैनल तक चुनाव को लेकर एग्जिट पोल जारी कर रहे हैं। कोई भाजपा तो कोई कांग्रेस और कोई सपा की सरकार उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बनवा रहे हैं। अन्य राज्यों में कुछ ऐसी ही स्थिति बताई जा रही है। लेकिन, अक्सर चुनाव से पहले जारी होने वाले एग्जिट पोल गलत ही साबित होते रहे हैं। उत्तराखंड में भी कई सर्वे भाजपा और कई कांग्रेस की सरकार बनाने की घोषणा कर रहे हैं। उत्तराखंड राज्य में सीधी टक्कर भाजपा और कांग्रेस में है ही होती रही है। लेकिन, इस बार निर्दलीयों की भूमिका भी अहम हो सकती है। उधर, आम आदमी पार्टी ने भी अपनी सियासी दाल में तड़का लगाने की पूरी कोशिश की है।

YOU MAY ALSO LIKE

0exit p

देखें उत्तराखंड में कुछ अलग-अलग चैनलों के एग्जिट पोल किसकी सरकार बनाने जा रहे हैं…..

एग्जिट पोल चैनल बीजेपी कांग्रेस आप/बसपा अन्य
टीवी-9 भारतवर्ष 31-33 33-35 0-3 0-2
जी न्यूज 26-30 35-40 2-3
न्यूज24-चाणक्य 43 24 3
देशबन्धु 22-28 40-46 0-2 0-2
इंडिया न्यूज-जन की बात 32-41 27-35 01-01 03
एबीपी सी-वोटर 26-32 32-38 0-2 3-7

Times Now-VETO 37 31 1 1

आपको बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा हुए विधानसभा चुनावों में सीटों का अनुमान लगाने में एग्जिट पोल फेल हुए थे। ऐसे में सभी लोगों को इन पर भरोसा करने की बजाय दस मार्च का इंतजार जरूर करना चाहिए।